सिटी पोस्ट लाइव: एनडीए की बैठक में चिराग पासवान को आमंत्रित करने के बाद हम पार्टी ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. हम ने चिराग पासवान को बैठक में बुलाने पर निंदा किया था. हम का कहना था कि, जिस पार्टी ने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया उसे बैठक में बुलाना निंदनीय है.
वहीं अब इस मामले में बीजेपी ने क्लियर कर दिया है. डिप्टी सीएम रेणु देवी का कहना है कि, सभी लोग एनडीए में ही हैं और विवाद का कहीं कोई सवाल नहीं है. इसे सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट हैं और कभी-कभी मन में तकलीफ होने से कुछ बातें हो जाती हैं.
बता दें कि, एनडीए की बैठक आयोजित की गयी थी. वहीं पीएम नरेन्द्र मोदी ने इसकी अध्यक्षता की. इस बैठक में एलजेपी को भी आमंत्रित किया गया था. लेकिन चिराग पासवान ने तबियत ख़राब होने की वजह को बता कर बैठक में शामिल होने से मना कर दिया था. जिसके बाद से ही हम ने पलटवार किया था और सियासत शुरू हो गयी थी.
Comments are closed.