पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर भाजपा का आरोप, पार्टी के निशान वाला पट्टा पहनकर डाला वोट, आयोग से की शिकायत
पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर भाजपा का आरोप, पार्टी के निशान वाला पट्टा पहनकर डाला वोट, आयोग से की शिकायत
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को एक फोटो जारी करते हुए आरोप लगाया है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया। उन्होंने दावा किया कि हेमंत सोरेन ने रांची लोकसभा सीट के हटिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत संत फ्रांसिस स्कूल स्थित बूथ के अंदर झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव चिह्नयुक्त पट्टा पहनकर मतदान दिया। इसके बाद हेमंत सोरेन ने बूथ के बाहर आकर (परिसर के भीतर) अपनी तस्वीरें भी खिंचवाई, जिसमें वह झारखंड मुक्ति मोर्चा के चुनाव चिह्नयुक्त पट्टा पहने हुए हैं। यह चुनाव आयोग के आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। भाजपा ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत कर सोरेन पर कार्रवाई करने की मांग की है।
Comments are closed.