भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली, यातायात नियमों का दिखें उलंघन करते
सिटी पोस्ट लाइव : इन दिनों भाजपा अपने कार्यकाल का चार साल का लेखा-जोखा लोगों को बताने में जुटी है. कहीं सभा, कहीं प्रेस कांफ्रेंस तो कहीं बाइक रैली कर लोगों तक अपने चार साल पूरे होने का जश्न बंटती फिर रही है. इसी क्रम में राजधानी पटना की सड़कों पर नितिन नवीन की अगुआई में बाइक रैली निकली गई. इस रैली में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के सारे सदस्य शामिल हुए. लोगों ने हर सड़क चौराहों पर केंद्र सरकार के कामों की जानकारी दी. लेकिन इन सब में सबसे बड़ी बात जो सामने आई वो थी इनलोगों के द्वारा यातायात नियमों का उलंघन करना.बता दें सड़कों पर हाथ में भाजपा का झंडा लिए ये पार्टी कार्यकर्ता यातायात नियमों को ताकपर रखकर बिना हेलमेट के सड़कों पर बाइकों को दौडाते दिखें. बड़ी बात ये है कि जिस पार्टी की सरकार यातायात को अहमियत देती हो उसी पार्टी के विधायक और समर्थक बिना रोक टोक के सड़कों पर घूमते दिखें. इतना ही नहीं यातायात संभाल रहे पुलिस भी इनके सामने नतमस्तक दिखी. वरना मजाल है कि कोई आम नागरिक पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट घूम सके. निकलते ही कोने में बैठा पुलिस चालान फाड़ दे. गौरतलब है कि आम लोगों को सिख देने वाले नेता मंत्री ही ऐसी हरकत करें तो आम लोग तो आम है. उन्हें इतना ज्ञान कहां कि नियम और कनून क्या होता है.
कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.