राहुल गांधी के खिलाफ अब बीजेपी का विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
राहुल गांधी पर लगाया संसद में गलत तथ्य रखने का आरोप. अब उन्हें घेरने की तैयारी में बीजेपी
सिटी पोस्ट लाइव: अब बीजेपी राहुल गांधी को गंभीरता से लेने लगी है.अविश्वास प्रस्ताव पर शुक्रवार को बहस के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कई हमले किए. इस हमले से बीजेपी बौखला गई है. संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने राहुल गांधी पर संसद में कई गलत तथ्यों को रख संसद को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ सांसद विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लेकर लाने का एलान कर दिया है.
गौरतलब है कि लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में बोलते हुए लोकसभा में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार को कई बार घेरा. राहुल गांधी ने राफेल डील पर रक्षा मंत्री को घेरा. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने उनसे कहा है कि राफेल जेट विमान पर भारत के साथ उनका कोई भी गोपनीय समझौता नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बारे में देश से झूठ बोला है.
राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार में प्रति विमान की कीमत 520 करोड़ रुपये थी लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस गए और कुछ ‘जादुई’ शक्ति के साथ प्रति विमान इनकी कीमत 1600 करोड़ रुपये हो गई. उन्होंने कहा,”रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण यहां है. उन्होंने कहा था कि वह मूल्य के बारे में बताएंगी लेकिन उसके बाद उन्होंने स्पष्ट तौर पर बताया कि वह ऐसा नहीं कर सकती क्योंकि फ्रांस और भारत सरकार के बीच गोपनीय समझौता हुआ है.
Comments are closed.