बीजेपी ने जारी किया सोशल मीडिया पर पेट्रोल-डीजल का आंकड़ा, लोगों ने किया ट्रोल
सिटी पोस्ट लाइव : पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दाम को लेकर कांग्रेस की अगुवाई में 10 सितम्बर को विपक्ष का दमदार भारत बंद हुआ था. भारत बंद के दौरान बिहार में खूब हंगामा और उपद्रव मचाया गया. विपक्षी पार्टियों ने इस भारत बंद को सफल बताया तो सत्ता पक्ष बीजेपी ने इसे फेल बताया. लेकिन इस बीच बीजेपी ने पेट्रोल डीज़ल के बढ़ते दाम पर जो आंकड़ा सोशल मीडिया पर शेयर उसको लेकर हंगामा मचा है. लोग सोशल मीडिया पर बीजेपी को खूब ट्रोल कर रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान से मुलाकात के बाद कहा कि डीजल पेट्रोल के दाम को नियंत्रित करने के लिए सरकार काम कर रही है. वहीं बीजेपी ने अपने ट्वीटर हैंडल से पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर दो ट्वीट किए. बीजेपी ने ट्वीट करके कहा डीजल के दामों में बढ़ोतरी का सच! जिसको लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर बीजेपी को बहुत ट्रोल किया.
बीजेपी ने जो ट्वीट किया उसमें एक ग्राफ के माध्यम से पेट्रोल-डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी का सच बताया. इस ट्वीट के साथ बीजेपी ने एक फोटो शेयर किया है जिसमें बताया है कि मई 2004 से मई 2009 तक तेल के दामों में 20 फीसदी की वृद्धि हुई. वहीं 2009 से 2014 तक 75.8 फीसदी की वृद्धि हुई लेकिन मई 2014 से 10 सितंबर 2018 तक पेट्रोल के दामों पर सिर्फ 13 फीसदी की वृद्धि हुई है. लेकिन इस फोटो में पेट्रोल के दाम 80.73 तक पहुंचने के बाद भी उसे 71.41 रुपये प्रति लीटर से नीचे दिखाया है. फिर क्या था लोगों ने ट्वीट को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
लोगों ने कहा कि उनसे गलती हो गई सरकार चूनने में. आगे से यह गलती नहीं होगी. किसी ने इसे बेशर्मी तो किसी ने सफ़ेद झूंठ करार दिया. ज्यादातर लोगों ने इस आंकड़े का मजाक उड़ा दिया.
Comments are closed.