BJP ने झारखंड चुनाव में उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी, सरयू राय का नाम गायब.
सिटी पोस्ट लाइव :आजसू के साथ गठबंधन टूटने के बाद आज बीजेपी ने झारखंड चुनाव के अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है.तीसरे लिस्ट में कुल 15 विस क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने सभी उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी की है. सबसे खास बात तो यह कि तीसरी सूची में भी पार्टी के वरिष्ठ नेता सरयू राय का नाम शामिल नहीं है.
गौरतलब है कि बीजेपी का आजसू के साथ गठबंधन उसी तरह से टूट गया जिस तरह से महाराष्ट्र में शिव का गठजोड़ बीजेपी से तू गया.अब बीजेपी अकेले सभी सीटों पर चुनाव लडेगी. राजनीतिक पंडितों का मानना है कि बीजेपी अब सहयोगी दलों के दबाव में आने को तैयार नहीं है. वह अगर अपने बूते झारखण्याड में सरकार बनाने में सफल हो गई तो बिहार में भी इसी तरज्पर वह छोटे दलों को साथ लेकर जेडीयू से किनारा कर सकती है.
Comments are closed.