बीजेपी अध्यक्ष ने साधा सरकार पर निशाना, नगर विकास मंत्री को किया तलब
BJP प्परदेश अध्टयक्नाष का ट्विट- हालात से विचलित हूं, यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता है.
बीजेपी अध्यक्ष ने साधा सरकार पर निशाना, नगर विकास मंत्री को किया तलब
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने पटना में जलजमाव को लेकर अपनी ही सरकार पर जोरदार हमला बोल दिया है.प्रदेश अध्यक्ष ने पटना में जल-जमाव के लिए सीधेतौर पर प्रशासनिक अधिकारियों की बिफलाता करार दे दिया है. उन्होंने इसके लिए प्रशासनिक लापरवाही को जिम्मेवार बताया है.संजय जायसवाल ने ट्वीट कर कहा कि विगत 3 दिनों से पटना के हालात पर विचलित हूं. प्राकृतिक आपदा पर किसी का बस नहीं होता है पर 24 घंटे बारिश रुक जाने के बाद भी पानी का नहीं निकलना यह बताता है कि प्रशासनिक लापरवाही जरूर हुई है.
पटना में नारकीय स्थिति होने के बाद सरकार की भारी फजीहत हो रही है.पीड़ितों ने अपना सारा गुस्सा उस समय नीतीश कुमार पर निकाल दिया जब वो मंगलवार की देर शाम राहत बचाव कार्य और जल जमाव का जायजा लेने निकले थे.लोगों ने जमकर नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी की.सरकार की हो रही किरकिरी से आहत बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा को पार्टी दफ्तर तलब किया.उन्होंने हालात की जानकारी ली और राहत बचाव कार्य तेज करने का निर्देश मंत्री को दिया.
संजय जायसवाल ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और केंद्र सरकार को 20 एनडीआरएफ की टीमें भेजने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि बिहार सरकार ने भी केंद्र सरकार और पीएमओ के साथ मिलकर कोल इंडिया और विभिन्न् स्तर से अलग से मोटर का प्रबंध किया है.बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने बाढ़ राहत में लगी जनता, कार्यकर्ताओं और संघ के स्वयंसेवकों को भी इस विषम परिस्थिति में मदद पहुंचाने को लेकर धन्यवाद दिया है.जाहिर है राहत बचाव कार्य का सारा श्रेय बीजेपी खुद लेने में जुटी है और इस बदहाली के लिए नीतीश सरकार को जिम्मेवार ठहराने में जुटी है.
Comments are closed.