सिटी पोस्ट लाइव, रांची: पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि भाजपा आदिवासियों की हितैषी होने का ढोंग ना करे। तिर्की ने सोमवार जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएससी) नियमावली संशोधन पर सरकार का बचाव करते हुए कहा कि भाजपा इस मुद्दे पर बेवजह हाय-तौबा मचा रही है। पिछले डेढ़ वर्षो से टीएससी गठन का मामला अटका हुआ है, तब कभी किसी भाजपा के नेता का कोई बयान नहीं आया। इस मामले पर इनके सरकार द्वारा कभी भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
Read Also
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन द्वारा सभी बाधाओं को पार करते हुए कुछ करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं तो इन्हें परेशानी हो रही है। अगर टीएसी नियमावली में कुछ गलत है तो सुझाव दें जिस पर विचार किया जा सकता है। साथ ही कहा कि जब भी आदिवासी और राज्य हित में कोई फैसले होते हैं तब भाजपा संगठनों को इसके विरोध में लगा देती है। मुख्यमंत्री को काम करने दें, आदिवासी की भावना भड़काकर सियासत ना करें।
Comments are closed.