City Post Live
NEWS 24x7

महाराष्ट्र में बीजेपी ने खड़े किये हाथ, शिव सेना NCP के साथ बना सकती है सरकार.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

महाराष्ट्र में बीजेपी ने हाथ खड़ा किया, अब शिव सेना NCP के साथ बना सकती है सरकार.

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी ने महाराष्ट्र में सरकार बनाने से मना कर दिया है. महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील अपने विधायकों के साथ बैठक की.बैठक के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान उन्होंने राज्यपाल से कहा कि बीजेपी महाराष्ट्र में अकेले सरकार नहीं बना सकती. राज्यपाल से मुलाकात करने वालों में राज्य के कार्यकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शामिल थे.

बीजेपी ने कहा कि जनादेश महायुती (गठबंधन) के लिए था और शिवसेना सरकार बनाने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए हमने राज्यपाल को बताया है कि हम सरकार नहीं बना पाएंगे.चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि राज्यपाल ने नई सरकार के गठन के लिए भाजपा को न्योता दिया. शिवसेना ने जनादेश का निरादर करते हुए अनिच्छा जाहिर की. हमने राज्यपाल को बता दिया है कि हम सरकार नहीं बनाएंगे. शिवेसना ने जनादेश का अपमान करके अगर कांग्रेस और राकांपा के साथ सरकार बनानी है तो हमारी शुभकामनाएं.

इस बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों को संबोधित करते हुए इशारों में कहा कि इस बार सरकार हम ही बनाएंगे. उन्होंने कहा कि हम अब और पालकी के वाहक नहीं होंगे, इस बार इस पालकी पर शिवसैनिक बैठेगा.अब बाजी शरद पवार के हाथ में है क्योंकि वगैर उनके समर्थन के किसी की सरकार नहीं बन सकती.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.