City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव की तैयारी में जुटी BJP, कोर-कमिटी की मीटिंग में शामिल हुए टॉप नेता.

राष्ट्रीय अध्यक्ष JP नड्डा ने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के लिया बैठक में भाग, परिषद् की सीटों पर भी की चर्चा.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 

सिटी पोस्ट लाइव :कोरोना लॉक डाउन के बीच बिहार विधान सभा चुनाव की तैयारी भी शुरू हो गई है.लॉक डाउन के बीच सबसे पहले चुनावी तैयारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की थी.उन्होंने विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पार्टी के सभी नेताओं और जिला अध्यक्षों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश दिया था.कोरोना राहत को लेकर सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों की मोनिटरिंग और उसका जनता के बीच प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया था.अब बीजेपी भी चुनावी तैयारी में जुट गई है. आज बिहार बीजेपी कोर कमिटी की बैठक विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये हुई. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में भाग लिया.पार्टी प्रभारी भूपेंद्र यादव,प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत कोर कमेटी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं से बिहार में लॉक डाउन की अवधि में पार्टी की गतिविधि के बारे में जानकारी ली. साथ ही सभी नेताओं को गरीबों की मदद के लिए आगे आने का निर्देश दिया.

जेपी नड्डा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की. जानकारों का कहना है की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार में खाली हुए विधान परिषद की खाली हुई सीटों के बारे में भी जानकारी ली.बिहार बीजेपी के नेताओं ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को बिहार में विधानपरिषद की खाली हुई और 23 मई को राज्यपाल कोटे की खाली हो रही 12 सीटों के बारे में जानकारी दी.दरअसल, बीजेपी लॉक डाउन के बीच चुनाव की तैयारी में जुट गई है.बीजेपी के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने सभी विधायकों को जनता के बीच बने रहने और कोरोना संकट में मदद कर उनका दिल जीतने का मन्त्र दिया है.

RJD नेता तेजस्वी यादव भी इन्टरनेट के जरिये चुनाव की तैयारी करने की योजना बना चुके हैं.वो भी विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करनेवाले हैं.वैसे भी तेजस्वी यादव शुरू से ही सोशल मीडिया के जरिये राजनीति करते रहे हैं.तेजस्वी यादव ने अपनी पार्टी के सभी नेताओं को डिजीटल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का निर्देश दिया है.लेकिन सच्चाई यहीं है कि उनकी पार्टी के समर्थक सोशल मीडिया में बहुत सक्रीय हैं और नेता निष्क्रिय.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.