चमकी के बहाने बीजेपी सांसद ने नीतीश पर साधा निशाना-‘नीतीश राज्य में भी नहीं सुधरे मेडिकल काॅलेज’
सिटी पोस्ट लाइवः चमकी बुखार को लेकर चैतरफा घिरे सीएम नीतीश कुमार पर अब सहयोगी बीजेपी के नेता भी निशाना साध रहे हैं। मीडिया रिपोट्स के हवाले से जो खबर सामने आ रही है उसके मुभाजपा सांसद गोपाल नारायण सिंह ने नीतीश को खूब खरी-खोटी सुनायी है। उन्होंने कहा कि बिहार में चाहे राज लालू-राबड़ी का रहा हो या नीतीश कुमार का बिहार के स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति एक जैसी रही। लालू-राबड़ी राज में भी बिहार के मेडिकल काॅलेजों की स्थिति बदत्तर थी और नीतीश राज भी स्थिति नहीं बदली है।
उन्होंने कहा है कि बिहार में डाॅक्टरों की भारी कमी है और यह कमी लालू-राबड़ी राज से लेकर मौजूदा सरकार के वक्त तक जारी है। मौजूदा सरकार ने भी ध्यान नहीं दिया है। सरकार को बिहार के मेडिकल काॅलेजों की स्थिति ठीक करनी होगी। वैसे यह पहली बार नहीं है कि किसी बीजेपी नेता ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है बल्कि हालिया कुछ वक्त में यह बार बार हुआ है। बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केन्द्रीय मंत्री ट्वीट कर नीतीश कुमार को इफ्तार का दिखावा नहीं करने की सलाह दे चुके हैं।
बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यह कह चुके हैं कि नीतीश की नियत पर शक होता है।’ जाहिर है बिहार में जेडीयू और बीजेपी के बीच की दोस्ती दरकने के संकेत मिल रहे हैं खासकर ऐसे संकेतों को मजबूती तब मिल जाती है जब बीजेपी के नेता नीतीश पर निशाना साधते हैं और जवाबी हमला जेडीयू की ओर से होता है। हांलाकि इस बयान के बाद से अभी तक जेडीयू की प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है।
Comments are closed.