City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने न्याय प्रक्रिया में देरी को बताया माॅब लिचिंग की वजह़

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी सांसद आरके सिन्हा ने न्याय प्रक्रिया में देरी को बताया माॅब लिचिंग की वजह़

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के वर्षों में माॅब लिचिंग की कई घटनाएं सामने आयी है और देश में इस बात पर बहस छिड़ी है कि आखिर ऐसी घटनाओं के पीछे की वजह क्या है। अब बीजेपी के राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा ने माॅब लिचिंग पर बयान दिया है। उन्होंने न्याय प्रक्रिया में देरी की वजह को माॅब लिचिंग की वजह बताया है। मीडिया रिपेार्ट्स के मुताबिक आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी सांसद ने कहा है कि हमारी न्याय प्रक्रिया में देरी होने की वजह से जनआक्रोश बढ़ा है और इसके चलते मॉब लीचिंग की घटना हो रही है।

आर के सिन्हा अगर चार्जशीट होती है और एक या दो महीने में सजा दे देते हैं तो जनता का विश्वास बना रहता है, लेकिन यहां तो डेट पर डेट दिया जाता है। सासंद ने कहा कि याद कीजिए निर्भया कांड को। हालांकि वह के एक पुराना मामला है जिसमें दोषी को फांसी की सजा हो चुकी है, लेकिन अब तक फांसी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि देश में न्यायिक प्रक्रिया को सुधारने की जरूरत है। देश में जो भी अव्यवस्था है, वो न्यायिक प्रक्रिया में विलंब के कारण है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.