सिटी पोस्ट लाइव: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी एक बार फिर से बुरे फंस गए हैं. दरअसल, एम्बुलेंस को लेकर एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार राजीव प्रताप रूडी द्वारा संचालित एम्बुलेंस से शराब बरामद की गयी है. जिसके बाद अब बिहार की सियासत में फिर से हलचल शुरू हो गयी है. हालांकि, जब इस मामले के बारे में जब राजीव प्रताप रूडी पता चला तब उन्होंने संचालन समिति के तमाम सदस्यों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, अब सांसद राजीव प्रताप रूडी विपक्ष के घेरे में आ गए हैं. दरअसल, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने उनपर हमला कर दिया है. पार्टी द्वारा ट्वीट कर लिखा गया कि, “BJP के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के नारे के लिए सबसे ज़रूरी है कि NDA नेता काले धन से आत्मनिर्भर बन जाएँ! बिहार के एक MP पति बकरी तो दूसरे MP पुत्र स्कोर्पियो गाड़ी चुराते ही थे! पर ‘पूर्ण आत्मनिर्भरता’ के लिए बालू ढुलाई के बाद राजीव प्रताप रूडी जी ने अब दारू ढुलाई भी शुरू कर दिया है!”
BJP के 'आत्मनिर्भर भारत' के नारे के लिए सबसे ज़रूरी है कि NDA नेता काले धन से आत्मनिर्भर बन जाएँ!
बिहार के एक MP पति बकरी तो दूसरे MP पुत्र स्कोर्पियो गाड़ी चुराते ही थे! पर 'पूर्ण आत्मनिर्भरता' के लिए बालू ढुलाई के बाद @RajivPratapRudy जी ने अब दारू ढुलाई भी शुरू कर दिया है! pic.twitter.com/dQ02DGHY3j
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) September 15, 2021
बता दें कि, केवल राजद ने ही नहीं बल्कि इससे पहले ही जाप पप्पू यादव ने भी सांसद राजीव प्रताप रूडी पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा था कि, “मैं एम्बुलेंस मामले को उजागर कर जेल में हूं, उधर सांसद एम्बुलेंस से शराब की तस्करी जारी।BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सांसद राजीव प्रताप रूडी जी की सांसद निधि के एम्बुलेंस से 280 ली देशी शराब बरामद हुई। मतलब एम्बुलेंस मरीज के लिए उपलब्ध हो या,नहीं पर शराब की तस्करी के लिए उपलब्ध है।” हालांकि, इस खुलासे के लिए सांसद राजीव प्रताप रूडी ने पुलिस को धन्यवाद देते हुए कहा है कि ऐसे सभी मामलों में पुलिस को कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
Comments are closed.