सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की राजनीति आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर गरमाई रहती है. वहीं, फिलहाल सियासत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पीएम मैटेरियल होने को लेकर बवाल मचा हुआ है. लगातार इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है. इस बीच भाजपा के सांसद अजय निषाद ने अपना बड़ा बयान दिया है. दरअसल, अजय निषाद ने जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा पर बड़ा आरोप लगाया है. इस मामले को लेकर तमाम जदयू और भाजपा नेता उलझे हुए हैं.
वहीं, इस मामले में भाजपा सांसद अजय निषाद का कहना है कि, उपेंद्र कुशवाहा यादव का दूध और कुशवाहा का चावल लेकर के खीर बना रहे थे लेकिन खीर उनका पका नहीं. अब वो घूम फिर कर फिर से जदयू में आ गए हैं. उन्होंने उपेन्द्र कुशवाहा पर बड़ा हमला करते हुए यह भी कहा कि, जेडीयू के अंदर उनका एक सपना है. यदि सीएम नीतीश कुमार का केंद्र की राजनीति में प्रमोशन होता है तो बिहार में मुख्यमंत्री का पोस्ट खाली होगा और आजकल तो उनका होर्डिंग भी लग रहा है कि भावी मुख्यमंत्री उपेंद्र कुशवाहा ही हैं.
साथ ही कहा कि, देश में ना तो प्रधानमंत्री का पद खाली और राज्य में ना तो मुख्यमंत्री का पद खाली है. ऐसे में जिन्हें भी खयाली पुलाव बनाना है वो बनाये लेकिन इससे कुछ होने वाला है नहीं. वहीं, भाजपा के द्वारा इस तरह के बड़े आरोप के बाद जदयू भी चुप रहने वाली कहां थी. इस बयान के बाद जदयू के सांसद सुनील कुमार पिंटू ने भी पलटवार कर दिया. उन्होंने कहा कि, कि जब दो सीटों वाली बीजेपी केंद्र में सरकार बना सकती है तो हम तो 16 हैं. साथ ही कहा कि, जदयू चाहती है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काम को अन्य राज्यों में भी बताया जाए.
Comments are closed.