नीतीश के बयान पर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय का पलटवार-‘पूरे देश में लागू होगा NRC
सिटी पोस्ट लाइवः एनआरसी और सीएए को लेकर जेडीयू ने अपना स्टैंड क्लियर कर दिया है। खुद सीएम और जेडीयू के मुखिया नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं होगा और सीएए पर बहस होनी चाहिए। सीएम के इस बयान पर अब बीजेपी सांसद सच्चिानंद राय का पलटवार सामने आया है। सच्चिदानंद राय ने कहा है कि चाहे नीतीश कुमार कहें या कोई और कहे एनआरसी पूरे देश में लागू होगा। उन्होंने सीएए प्रारूप पर चर्चा की बात पर कहा कि नीतीश कुमार प्रशांत किशोर की भाषा बोल रहे हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि हालांकि मेरी व्यक्तिगत इच्छा है कि बिहार में हो बीजेपी का सीएम, लेकिन पार्टी का निर्णय है नीतीश कुमार के नेतृत्व में आगे जाएंगे तो अनुशासित सिपाही के नाते मंजूर है.
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ जेडीयू में ही दो फाड़ की स्थिति तब बन गई जब पार्टी लाइन से अलग जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की तारीफ की थी और बिहार में सीएए और एनआरसी नहीं लागू होने देने का दावा किया था. इसके बाद ही सीएम नीतीश ने भी बिहार में एनआरसी नहीं लाने का एलान कर दिया.
दरअसल सीएम नीतीश के इस बयान ने राजनीतिक जानकारों के लिए इसलिए भी कौतुहल का विषय बना दिया क्योंकि उनके बयान देने के ठीक पहले तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश से इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान देने की मांग की थी और उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए हुए विधानसभा में ही इसका जवाब भी दे दिया कि बिहार में एनआरसी लागू नहीं किया जाएगा. यही नहीं उन्होंने सीएए पर भी चर्चा की बात कह दी है. जाहिर है इसके बाद से ही कई तरह की सियासी अटकलें भी लगाई जा रही हैं.
Comments are closed.