सिटी पोस्ट लाइव: पश्चिमी चंपारण के लौरिया से बीजेपी विधायक विनय बिहारी ने सरकार को इस्तीफे की धमकी दी है. इसके लिए उन्होंने डिप्टी सीएम के नाम से एक पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी सारी बातें बताते हुए लिखा कि सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं निकाला तो वो इस्तीफा दे देंगे. अगर हमारे क्षेत्र की जनता की सुरक्षा और संरक्षण ही नहीं हो पाएगा तो मैं अपने पद के इस्तीफा देने में तनिक भी देर नहीं करूँगा.
दरअसल, विधायक विनय बिहारी का क्षेत्र उत्तर प्रदेश की सीमा से सटा हुआ है. उत्तर प्रदेश की सरकार रोहुआ नदी को गंडक से जोड़ने के लिए चैनल का निर्माण करा रही है. गंडक नदी का एक किनारा बिहार के लौरिया से लगता है तो दूसरा किनारा उत्तर प्रदेश से. बीच में दियारा इलाका भी है. गंडक नदी के कटाव औऱ बाढ़ के कारण उत्तर प्रदेश के कई गांवों में हर साल तबाही आती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार गंडक दियारे में मृतप्राय छाड़न नदी में पायलट चैनल का निर्माण करा रही है. इस पायलट चैनल के निर्माण के बाद गंडक नदी की धारा यूपी सीमा से सटकर बहने के बजाय बिहार की ओर आकर बहेगी.
Comments are closed.