सिटी पोस्ट लाइव :गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड (Baikunthpur Block) में एक के बाद एक कुल 7 जगहों पर सारण बांध (Saran Dam) टूटने को लेकर स्थनीय विधायक बेजीपी के वरिष्ठ नेता मिथिलेश तिवारी (Mithilesh Tiwari) ने सरकार पर और उसके जल संसाधन विभाग पर निशाना साधा है. बैकुंठपुर के बीजेपी विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि बैकुंठपुर में 07 जगहों पर बांध टूटना दुर्भाग्यपूर्ण है.उन्होंने जल संसाधन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार हैं. बांधों की मजबूती की जिम्मेदारी जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को थी. विधायक ने कहा कि करीब 08 माह पहले जल संसाधन विभाग के चीफ इंजिनियर के आवास पर एक संवेदक की मौत हुई थी. जिसके बाद कई माह तक अधिकारी फरार थे और विभागीय कार्य ठप था.
एक यह भी वजह थी जिसकी वजह से बांध की मजबूती को लेकर कोई कारगर कदम नहीं उठाये गए थे. इसके बाद लॉकडाउन के दौरान भी कई ठोस काम नहीं हो सके थे. विधायक ने कहा कि बैकुंठपुर के पकहा में जो छरकी टूटी है गंडक के दबाव की वजह से नहीं बल्कि साजिश के तहत तोड़ी गयी है. वह गंडक के दबाव की वजह से नहीं टूट सकता है क्योकि वह बहुत मजबूत बांध था. उसके बाद ही बैकुंठपुर के और 06 जगह सारण बांध टूटे थे.
उन्होंने कहा कि छपरा के मशरख के पास आरडी 37 कैनाल की सफाई कर उसे खोला जाये. तभी गोपालगंज में जो बाढ़ का पानी नए इलाकों में जमा है वह उस नहर के रास्ते आगे बढ़ पायेगा नहीं तो गोपालगंज में लम्बे समय तक लोगो को बाढ़ त्रासदी झेलनी होगी. मिथिलेश तिवारी ने कहा आगामी 03 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में अपनी ही सरकार पर दबाव बनायेंगे और इस मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कारवाई की मांग करेंगे.
बीजेपी विधायक ने गोपालगंज और बिहार के अन्य जिलो में एयरफोर्स के द्वारा फ़ूड पैकेट के गिराए जाने को लेकर केंद्र सरकार और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा इसके भारत सरकार के गृह मंत्री, गृह राज्य मंत्री और सीएम नीतीश कुमार को बधाई दिया है.
Comments are closed.