तीन तलाक बिल पर जेडीयू के अलग स्टैंड पर बोले बीजेपी विधायक-‘बीजेपी प्रतिबद्ध है’
सिटी पोस्ट लाइवः लोकसभा में तीन तलाक बिल आज पेश होने वाला है। तीन तलाक बिल को लेकर जेडीयू और बीजेपी की राय अलग-अलग रही है और जेडीयू ने पहले हीं यह एलान कर रखा है कि तीन तलाक बिल का जेडीयू संसद में विरोध करेगी। ऐसे में जब आज यह बिल संसद में पेश होने वाला है तो बिहार से प्रतिक्रिया भी आनी शुरू हो गयी है। बिहार विधानमंडल के मानसून दौरान आज सदन परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि जेडीयू की तीन तलाक पर चाहे जो राय हो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने दृष्टि पत्र में या उससे पहले भी तीन तलाक बिल के बारे में स्पष्ट लिखा है। बीजेपी इसके लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि तीन तलाब बिल लाना इसलिए भी जरूरी है क्योंकि अल्पसंख्यक समाज की महिलाएं लगातार प्रताड़ित होती है। किसी को फोन पर तलाक दे दिया जाता है, किसी को बेटे की जगह बेटी हो गयी तो तलाक दे दिया जाता है। अल्पसंख्यक महिलाओं के शोषण को रोकने के लिए यह बिल लाया जा रहा है। मुस्लिम देशों में भी तीन तलाक पर प्रतिबंध है। मुस्लिम महिलाओं को भेड़-बकरी न समझा जाए और उनपर होने वाली प्रताड़ना रूके।
Comments are closed.