BJP विधायक है धनबाद का सबसे बड़ा डॉन, हेमंत सरकार पड़ी है पीछे
सिटी पोस्ट लाइव : धनबाद पुलिस ने दंबग विधायक ढुलु महतो को गिरफ्तार करने के लिए लगातार पुलिस की छापेमारी जारी है.19 फरवरी को उनके बरोरा थाना अंतर्गत चिटाही स्थित घर पर पुलिस ने छापेमारी की थी. लेकिन विधायक ढुलु महतो पिछले दरवाजे से मध्य रात्री 3 बजे पैदल ही बिना गार्ड के ही भाग निकलने में कामयाब हो गए थे. इधर, शनिवार को भाजपा के दंबग विधायक ढुलू महतो को धनबाद न्यायालय से राहत नहीं मिली है.
न्यायालय ने विधायक ढुलु महतो की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया है और अग्रिम जमानत पर सुनवाई के लिए पुलिस से केस डायरी की मांग की है. पुलिस ने छापेमारी पड़ोस के ही डोमन महतो की जमीन कब्जा करने और मारपीट के मामले में की थी. इस मामले में विधायक को अग्रिम जमानत मिल गई है. लेकिन, विधायक की परेशानी याैन उत्पीड़न मामले से बढ़ गई है. धनबाद जिला भाजपा की पूर्व मंत्री कमला कुमारी ने विधायक पर यौवन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. उच्च न्यायालय के आदेश पर विधायक के खिलाफ धनबाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की थी. कतरास थाना कांड संख्या -178/ 19 में गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक भागते चल रहे हैं. जिला पुलिस प्रशासन ने चार टीम बनाकर जगह जगह छापेमारी कर रही है.
ढुल्लू महतो के बारे में कहा जाता है कि बीजेपी सरकार में वह झारखण्ड का खासतौर पर धनबाद का सबसे बड़ा डॉन बन गया था.कोई भी कोयला व्यापारी वगैर उसे रंगदारी दिए कोयला का कारोबार नहीं कर सकता है. सिंह मेन्शन से चार गुना ज्यादा रंगदारी की वसूली से कोयला व्यापारी बेहद परेशान हैं.पुलिस प्रशासन से लेकर सरकार इस बात से अवगत है कि वह खुल्लेयाम रंगदारी वसूल रहा है. रोज करोड़ों रुपये की वसूली कर रहा है लेकिन आजतक उसके खिलाफ न तो पुलिस ने कारवाई की हिम्मत की और ना ही किसी व्यापारी ने विरोध का साहस किया.
Comments are closed.