City Post Live
NEWS 24x7

मंत्रियों के तबादले को लेकर भाजपा विधायक ने सरकार पर लगाया बड़ा आरोप, खुल गयी पोल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार की सियासत में एक बार फिर से भूचाल आ गया है. अब तक विपक्ष के द्वारा बिहार में सत्ता पक्ष की सरकार घिर जा रही थी. लेकिन, अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक ने ही सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. दरअसल, भाजपा के बाढ़ से विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने मंत्री के किये गए तबादले को लेकर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है.

भाजपा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू का कहना है कि, ट्रांसफर पोस्टिंग के खेल में नीतीश सरकार के मंत्रियों ने खूब पैसे बटोरे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कोटे के मंत्रियों ने तबादले के लिए खूब पैसे लिए हैं. वहीं, इस आरोप को लगाने को लेकर उनका कहना था कि, बीजेपी के एक नेता का 45 करोड़ वाला ऑडियो वायरल हो चुका है और इसी के आधार पर उन्होंने यह आरोप लगाया है.

वहीं, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने इस आरोप को लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री से मांग भी की है. दरअसल, उन्होंने इस तरह के मंत्रियों के पद पर ना रखने की मांग की है, क्योंकि इस तरह के मंत्री पार्टी की छवि को ख़राब कर रहे हैं. बता दें कि, भाजपा विधायक के इस आरोप के बाद एक बार फिर से राजनीति शुरू हो गयी है. साथ ही बता दें कि, यह पहली बार नहीं है जब सत्ता पक्ष के किसी नेता ने अपने ही पार्टी के खिलाफ आरोप लगाये हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.