City Post Live
NEWS 24x7

बिना दहेज़ बेटे की नेता जी ने शादी की तो आशीर्वाद देने पहुँच गए मोदीजी

बीजेपी नेता ने बिना दहेज़ के अपने बेटे की शादी करने को लेकर चर्चा में

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : बिहार में नीतीश कुमार दहेज़ और बाल विवाह के खिलाफ अभियान चला रहे हैं.ऐसे में भला कोई नेता अपने बेटे की बिना दहेज़ की शादी करे और और वह नेता खबर न बन जाए ,ऐसा कैसे संभव है.इसबार एक बीजेपी नेता ने बिना दहेज़ के अपने बेटे की शादी करने को लेकर चर्चा में हैं.ये वरिष्ठ नेता हैं गोपालगंज के बीजेपी के उमेश प्रधान.उमेश प्रधान ने अपने बेटे की शादी बिना दहेज़ और बिना खर्च के संपन्न करने को लेकर चर्चा में हैं.नेता जी भी मानते हैं कि उन्होंने नीतीश कुमार के दहेज़ प्रथा अभियान से प्रभावित होकर बिना दहेज़ के सादगी के साथ अपने बेटे की शादी करने का फैसला लिया है.

गोपालगंज में इस बीजेपी  के वरिष्ठ नेता उमेश प्रधान के बेटे की शादी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.इस शादी बिना दहेज के एकदम सादे तरीके से संपन्न की गई. शादी में लड़की और लड़का पक्ष का किसी भी तरह का कोई खर्च न हो. इसलिए इसे गोपालगंज के प्रमुख थावे दुर्गा मंदिर परिसर में आयोजित किया गया.बिना दान दहेज़ और बिना खर्च की शादी की सूचना जब सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय को मिली तो वे भी इस अनूठी शादी में शामिल होने और वर बधू को आशीर्वाद देने के लिए गोपालगंज पहुँच गए. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने इस शादी समारोह में भाग लिया लेकिन किसी के लिए कोई ख़ास व्यवस्था नहीं थी.

उप-मुख्यमंत्री  सुशील मोदी ने कहा की यह एक बेहतर पहल  है. ऐसे शादी समारोह में सबको भाग लेना चाहिए. ताकि समाज में एक अलग मैसेज जाए. इस मौके पर उन्होंने सभी दलों के राजनैतिक नेताओं से अपील करते हुए कहा की वे भी सामने आये और समाज के सामने एक उदहारण पेश करे की इस तरह की शादियां भी हो सकती है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.