City Post Live
NEWS 24x7

इवीएम मामले पर बोले बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह-‘देश की आत्मा पर प्रहार कर रहा विपक्ष’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

इवीएम मामले पर बोले बीजेपी नेता महाचंद्र सिंह-‘देश की आत्मा पर प्रहार कर रहा विपक्ष’

सिटी पोस्ट लाइवः भाजपा के वरीय नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ० महाचन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि जनादेश लोकतंत्र की आत्मा होती है। इस समय देश का जनादेश ईवीएम में बंद है ऐसे में EVM पर सवाल खड़ा करना देश की आत्मा पर प्रहार है। महागठबंधन के नेता लोकतांत्रिक व्यवस्था को चुनौती देते हुए काउंटिंग बूथ पर अराजकता फ़ैलाने के उद्देश्य से अपने कार्यकर्ताओं को बुला रहें है ये काफी खतरनाक है। महामिलावट गठबंधन के एक नेता उपेन्द्र कुशवाहा वैलेट का जबाब बुलेट से देने की बात कर इस पवित्र लोकतांत्रिक देश की सड़कों को लहुलोहन करने की बात कर रहें है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन और चुनाव आयोग को महागठबंधन के गुंडों से लोकतंत्र को बचाने के लिए हर तरह से तैयार रहना होगा। सच तो ये है महागठबंधन के नेताओं को ये पूरी तरह से यह यकीन हो चुका है वो लोकतांत्रिक तरीके से वो लोग सरकार में नहीं आ सकते है। देश की जनता अब धर्म-जाती की राजनीति से ऊपर उठकर प्रधान मंत्री मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राष्ट्रवादी और विकाशवादी सोच के साथ चलने लगी है। महागठबंधन हतासे और निराशे में ईवीएम पर सवाल खड़ा कर अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.