City Post Live
NEWS 24x7

केजरीवाल का विवादित बयान-‘बीजेपी नेता हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को बताया अंग्रेजों की औलाद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

केजरीवाल का विवादित बयान-‘बीजेपी नेता हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को बताया अंग्रेजों की औलाद

सिटी पोस्ट लाइवः राजनीति अपनी भाषायी मार्यादा खोती जा रही है, सियासत अब संस्कारों की परिधि से बाहर है और रोज इसका स्तर गिर रहा है। दिलचस्प यह है कि जो राजनीति बदलने आये थे उन पर भी वही आरोप लग रहे हैं जो दूसरी पार्टियों के नेताओं पर लगते हैं। राजनीति बदलने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी भी उसी सियासत का अब हिस्सा बनकर रह गयी है जो देश में सब कर रहे हैं। सियासत की भाषा गाली-गलौज तक के निम्न स्तर तक पहुंच चुकी है, रोज ऐसे बयान आ रहे हैं और कमाल देखिए कि अलग राजनीति करने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी की ओर से भी इस तरह के बयान आ रहे हैं।

दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संरक्षक अरविंद केजरीवाल ने भी एक विवादित बयान दे दिया है। दरअसल एक टीवी चैनल में इंटरव्यू के दौरान उन्होनंे बीजेपी नेता हर्षवर्धन और मनोज तिवारी को अंग्रेजों की औलाद बता दिया। केजरीवाल से इंटरव्यू के दौरान दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर सवाल पूछा गया था।

सवाल यह था कि आप 15 अगस्त के दिन इंडिया गेट पर धरना देने चले जाते हैं, आप एलजी के घर धरने पर बैठ जाते हैं इसलिए बीजेपी यह सवाल उठाती है कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा मिला तो क्या आप क्या क्या करेंगे। इसपर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसी भाषा अंग्रेज बोलते थे और अब बीजेपी नेता बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर्षवर्धन और मनोज तिवारी अंग्रेजों की औलाद हैं।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.