पवन वर्मा पर नीतीश के बयान से गदगद है बीजेपी, हमलावर रहने वाले सच्दिानंद राय ने की तारीफ
सिटी पोस्ट लाइवः पवन वर्मा के लेटर बम फूटने के बाद जेडीयू में जो भूचाल आया है उस पर बिहार की सियासत का पारा भी गर्म है। सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वे पवन वर्मा की इज्जत करते हैं लेकिन अगर वे कहीं जाना चाहते हैं तो जा सकते हैं। जेडीयू के अंदरखाने जो कलह सुलगी हुई है उस पर बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय की प्रतिक्रिया सामने आयी है। दिल्ली में सिटी पोस्ट से बातचीत करते हुए सच्चिदानंद राय ने कहा कि पवन वर्मा ने बीजेपी के फैसलों के खिलाफ कई बातें कहीं।
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लेकर भी सवाल खड़े किये इससे यह उम्मीद थी कि नीतीश कुमार स्पष्टता के लिए जाने जाते हैं और वे इसे गंभीरता से लेंगे और आज नीतीश कुमार ने पवन वर्मा को लेकर खुलकर अपनी बात रख दी है। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष कल वशिष्ठ नारायण सिंह ने भी कह दिया था कि जेडीयू आज जहां है उसमें पवन वर्मा का कोई योगदान नहीं है। जब तक इस मामले को लेकर वशिष्ठ नारायण सिंह और सीएम नीतीश कुमार का बयान सामने नहीं आया था तब तक यह लग रहा था कि शायद जेडीयू की इसमें कोई दूसरी रणनीति है लेकिन आज जब खुद नीतीश कुमार ने क्लियर कर दिया है तो बोलने के लिए कुछ रह नहीं जाता।
Comments are closed.