City Post Live
NEWS 24x7

बिहार में संगठन को मजबूत करने में जुट गयी BJP, तीन युवा नेताओं को मिलेगी कमान

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में बीजेपी ने अब अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गयी है।बीजेपी ने अब बिहार में नेतृत्व के साथ संगठन में भी बड़े बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी ने इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए तीन युवा नेताओं को बिहार में उतारा है। तीनों नेता बुधवार को विधिवत रूप से अपनी जिम्मेदारी संभालने पटना आ रहे हैं।

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की 12 रैलियों के प्रबंधन की अहम भूमिका निभाने वाले यूपी के सांसद हरीश द्विवेदी बिहार के सह प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के खास रहे पूर्व सांसद अनुपम हजारा बिहार के दूसरे सह प्रभारी बनाए गए हैं। वहीं नव मनोनीत सह संगठन महामंत्री रत्नाकर तीसरे युवा नेता है।

तीनों नेताओं को बिहार में नए सिरे से बिहार में संगठन गढ़ने की जिम्मेदारी दी गई है।बीजेपी के अंदर माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बिहार बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ का विकल्प रत्नाकर बनेंगे। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने रत्नाकर को बिहार भेजा है।

बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष और महामंत्री और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव तीनों नेताओं को साथ लेकर बिहार आ रहे हैं। पार्टी ने तीनों नेताओं की लांचिंग के लिए प्रदेश पदाधिकारियों, सभी सांसदों, विधायकों, विधान पार्षदों और सांसदों की बैठक बुलाई है।

जिला संगठनों के भी नेतृत्व को प्रदेश मुख्यालय में बुलाया गया है।इसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री और उपाध्यक्षों के अलावा विधानसभा विस्तारकों और विधानसभा प्रभारियों को भी पार्टी ने तलब किया है।संगठन में माना जा रहा है कि पार्टी आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अभी से ब्लूप्रिंट तैयार करने में जुट गई है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.