कांग्रेस को भड़का रही बीजेपी? सूमो का ट्वीट-‘अध्यक्ष जी लालू के गोड़ पर गिरिए तब मिलेंगी सीटें’
सिटी पोस्ट लाइवः महागठबंधन में सीटों को लेकर पेंच फंसा है। सहयोगियों में यह छटपटाहट है कि जल्द से जल्द सीट शेयरिंग पर फैसला हो जाए लेकिन मामला सुलझ नहीं रहा। राजद सुप्रीमो ाललू यादव जिन्हें सीट शेयरिंग पर फैसला लेना है उनके लिए भी फैसला लेना आसान नहीं हो रहा। वैसे में अब बीजेपी महागठबंधन की इस खींचतान के मजे ले रही है और कांग्रेस को एक तरह से उकसा भी रही है और भड़का भी रही है। बिहार के डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सुशील मोदी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फंसे पेंच पर तंज कसते हुए लालू को भी लपेट लिया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी। उन्होंने लिखा कि-‘ आतंकवाद की चुनौतियों से मुंह मोड़कर जिन लोगों ने कालाधन, बेनामी सम्पत्ति और राजनीतिक वजूद बचाने के लिए कथित महागठबंधन बनाया है, वे बिहार में अपने आधा दर्जन से अधिक दोस्तों के बीच आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे का फार्मूला भी तय नहीं कर पाये हैं.
मुश्किल यह है कि भ्रष्टाचार पर कैबिनेट के प्रस्ताव की कॉपी फाड़ने वाले राहुल गांधी जब तक जेल में जाकर चारा घोटाला में सजायाफ्ता लालू प्रसाद के गोड़ पर नहीं गिरेंगे तबतक सीट साझेदारी पर कोई फैसला ही नहीं होगा. देश को कमजोर सरकार देने की नीयत रखने वाले कभी कामयाब नहीं होंगे.उम्मीद की जा रही है कि राहुल गांधी रिम्स में भर्ती आरजेडी प्रमुख लालू यादव से मिल सकते हैं. हालांकि इसपर संशय बरकरार है लेकिन सुशील मोदी ने इसी बहाने ट्वीट कर राहुल गांधी और आरजेडी पर निशाना साधा है.
Comments are closed.