भड़की हुई है बीजेपी, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा-‘मामला गंभीर है, प्रशांत किशोर पर कार्रवाई करे जेडीयू’
भड़की हुई है बीजेपी, मंत्री प्रेम कुमार ने कहा-‘मामला गंभीर है, प्रशांत किशोर पर कार्रवाई करे जेडीयू’
सिटी पोस्ट लाइवः सीएए को लेकर गृहमंत्री अमित शाह ने यह कहा है कि विरोध करने वाले करते रहें लेकिन सरकार सीएए वापस नहीं लगी। अमित शाह के इस बयान पर आज जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ने उन्हें चैलेंज कर दिया और यह कहा कि अगर दम है तो सीएए और एनआरसी दोनों एक साथ लागू कर दिखाईए। इस बार बीजेपी ने प्रशांत किशोर के बयान को बेहद गंभीरता से लिया है और पीके के बयान को लेकर बीजेपी के अंदर नाराजगी भी है। खुद नीतीश कैबिनेट में मंत्री और बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा है कि यह मामला गंभीर है और उम्मीद है कि जेडीयू प्रशांत किशोर पर कार्रवाई करेगी।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए प्रे म कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है ऐसे बयानों से उन्हें बचना चाहिए। जेडीयू और बीजेपी बिहार और केन्द्र में मिलकर काम कर रही है। सीएबी का जेडीयू ने राज्यसभा और लोकसभा में समर्थन किया है। प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी के फैसले के साथ खड़े रहना चाहिए था।‘ आपको बता दें कि आज जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर लगातार सीएए और एनआरसी को लेकर बयान दे रहे हैं।
आज उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए गृहमंत्री अमित शाह को खुला चैलेंज कर दिया। उन्होंने लिखा कि-‘ नागरिकों की असहमति को खारिज करना किसी भी सरकार की ताकत का संकेत नहीं हो सकता है। अमित शाह जी, अगर आप सीएए-एनआरसी का विरोध करने वालों की परवाह नहीं करते हैं, तो क्यों नहीं आगे बढिए और उस क्रोनोलॉजी में सीएए और एनआरसी को लागू करने की कोशिश करिए, जो आपने राष्ट्र के लिए इतनी बड़ी घोषणा की है!
Comments are closed.