City Post Live
NEWS 24x7

‘राजपूत समाज की उपेक्षा कर रही बीजेपी, राजनाथ सिंह को नंबर दो से नंबर तीन बनाया’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘राजपूत समाज की उपेक्षा कर रही बीजेपी, राजनाथ सिंह को नंबर दो से नंबर तीन बनाया’

सिटी पोस्ट लाइवः 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव से पहले समीकरणों को साधने की कोशिश शुरू हो गयी है। जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह राजपूत समाज को गोलबंद करने में जुटे हैं। 20 जनवरी को पटना के मिलर हाईस्कूल के मैदान में भव्य तरीके से महाराणा प्रताप की जयंती मनायी जाने वाली है। इस आयोजन को लेकर संजय सिंह खूब एक्टिव है और बिहार के कई जिलों का दौरा कर चुके हैं। संजय सिंह ने कहा है कि अगर हम एक नहीं हुए तो खण्ड खण्ड होकर रह जाएंगे। संजय सिंह ने बीजेपी पर भी राजपूत समाज की उपेक्षा का आरोप लगाया है।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए संजय सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप हर जाति धर्म को लेकर चलने वाले थे वे किसी जाति विशेष के नहीं थे। उनकी जयंती पटना के मिलर स्कूल में मनायी जाएगी। हम पूरे बिहार का सघन दौरा कर रहे हैं। 7 प्रतिशत राजपूत समाज की आबादी है। 2010 में इस समाज से 36 एमएलए थे अब 22 विधायक हो गये। संजय सिंह ने कहा कि राजनाथ सिंह से गृहमंत्रालय छिन लिया जाता है, उन्हें नंबर दो से नंबर 3 पर भेज दिया जाता है। अगर एक नहीं होंगे तो 3 नंबर से 20 नंबर पर चले जांएगे। मुट्ठी बंद होगी तब हम ताकतवर होंगे खुलने पर बिखर जाएंगे।

संजय सिंह ने कहा कि 1990 में लालू यादव ने भूरा बाल साफ करने की बात कहा था। भूरा बाल साफ नहीं हुआ वही साफ हो गये आज होटवार जेल में हैं। संजय सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने हमारे पुरखों को सम्मान दिया। आरा छपरा पुल का नाम महाराणा प्रताप रखा गया। हार्डिंग पार्क का नाम वीर कुंवर सिंह पार्क रखा गया। झारखंड के चुनाव परिणाम को लेकर संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी आजसू, जेडीयू, जेवीएम को साथ लेकर चलती तो झारखंड में एनडीए की सरकार बनती। एकजुटता नहीं होने की वजह से कई राज्यों से बीजेपी साफ हो गयी। बिहार चुनाव नीतीश के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। एनडीए एकजुट रहेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.