City Post Live
NEWS 24x7

बीजेपी ने ठंडा कर दिया है जेडीयू का मिजाज, 370 पर नरम हुए तेवर, ललन सिंह ने की मोदी-शाह की तारीफ

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बीजेपी ने ठंडा कर दिया है जेडीयू का मिजाज, 370 पर नरम हुए तेवर, ललन सिंह ने की मोदी-शाह की तारीफ

सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। तीन तलाक के बाद केन्द्र सरकार ने यह दूसरा ऐतिहासिक फैसला ले लिया बिना जेडीयू जैसे सहयोगियों के विरोध और नाराजगी की परवाह किये। जेडीयू भी शायद अब देश और बीजेपी का मूड समझ चुकी है तभी तो संसद में आज जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह धारा 370 और केन्द्र सरकार के खिलाफ एक भी शब्द बोलने से बचते नजर आए। जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दर्जनों मौकों पर बोल चुके हैं कि वे कश्मीर से धारा 370 हटाने की किसी भी कोशिश का विरोध करेंगे.

लेकिन आज लोकसभा में जदयू की बेबसी साफ साफ दिखी. सदन में जदयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह बमुश्किल दो मिनट बोले. उसमें भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ थी. आतंकवाद से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की तारीफों के पुल बांधे गये. जोरदार आवाज में बोलने वाले ललन सिंह का गर्म तेवर गायब था. मुलायम अंदाज में उन्होंने कहा कि चूंकि उनकी पार्टी 1996 से ही ये कहती आयी है कि कश्मीर से धारा 370 हटाने का वो समर्थन नहीं करेगी. इसलिए जदयू के सांसद आज सदन का बहिष्कार जा रहे हैं. ललन सिंह ने केंद्र सरकार के खिलाफ एक शब्द भी बोलने से परहेज किया.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.