युवाओं को रोजगार देने के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है भाजपा सरकार: कांग्रेस
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कांग्रेस ने कहा है कि कौशल विकास के नाम पर युवाओं को प्रशिक्षित करने का ढिंढोरा पीटने वाले भाजपा नेतृत्व की सच्चाई जनता के सामने आ गयी है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की ओर से संचालित कौशल प्रशिक्षण योजनाओं के अंतर्गत नये बैचों की शुरुआत अगले आदेश तक स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार के इस फैसले से कौशल विकास योजना की हकीकत सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि बताया जा रहा है कि अपर्याप्त निधि के कारण नए बैचों की शुरुआत पर रोक लगायी गयी है, जबकि हकीकत यह है कि राज्य में संचालित 115 प्रशिक्षण केंद्र के संचालकों के करोड़ों रुपये के बकाए का भुगतान अबतक नहीं हो पाया है। शाहदेव ने कहा कि यह समझ से परे है कि सरकार कौशल विकास के मद में बजट में 700 करोड़ रुपये का प्रावधान करने की घोषणा करती है लेकिन विभाग की ओर से निधि का अभाव बताकर बिलों का भुगतान भी रोक दिया गया है।
Comments are closed.