सिटी पोस्ट लाइव : बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक आज समाप्त हो गई। बीजेपी की इस बैठक में यूं तो संगठन स्तर पर रणनीति बनाना ही मूल मुद्दा था, लेकिन बैठक के पहले ही दिन पार्टी की ओर से एक महत्वपूर्ण घोषणा की गई। कहा गया कि आने वाले पंचायत चुनावों में बीजेपी जिला परिषद के चुनाव में योग्य उम्मीदवार को अपना समर्थन देगी। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के इस ऐलान का बिहार की राजनीति, खासकर ग्रामीण स्तर पर होने वाले पंचायत चुनावों की सियासत पर गहरा असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है।
बिहार में अप्रैल और मई में पंचायत चुनाव होने हैं। इससे पहले बीजेपी की तरफ से किया गया यह ऐलान महत्वपूर्ण है। सियासी जानकार इसे बीजेपी के ‘गुजरात फॉर्मूला’ बता रहे हैं। गौरतलब है कि गुजरात में बंपर जीत के बाद बिहार बीजेपी पंचायत चुनाव में भी अपनी ताकत दिखाना चाहती है। हालांकि बिहार में दलीय आधार पर पंचायत चुनाव नहीं होते हैं, लेकिन यह मानकर चला जा रहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में किसी भी पद पर लड़ते हैं, तो पूरी पार्टी उसके समर्थन में खड़ी रहेगी।
बीजेपी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर भी रणनीति तैयार की गई है। बैठक के उद्घाटन कार्यक्रम के अपने भाषण में प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने जिला परिषद चुनाव में योग्य उम्मीदवार को समर्थन देने की बात कही। ये पहला मौका है जब बीजेपी ने खुले तौर पर पंचायत निर्वाचन के जिला परिषद चुनाव में उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
Comments are closed.