BJP के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- हमने राजनीति के सभी मिथकों को तोड़ा.
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के चुनावी अभियान का श्रीगणेश आज से हो गया है. BJP के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना दौरे पर हैं. बिहार बीजेपी के भीष्म-पितामह कैलाशपति मिश्र के जयंती के बहाने आज पटना के बापू सभागार से उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव का शंखनाद अभी से कर दिया है. बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाशपति मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे जेपी नड्डा ने कहा कि कैलाशपति मिश्रा जी नींव के पत्थर हैं. उन्होंने समाज के हर वर्ग को जोड़ा था. पिछड़े वर्ग की लड़ाई को कैलाश जी ने लड़ा वो आरक्षण के लिए चट्टान बनकर डटे रहे.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारी विपक्षी पार्टी नम्बर दो के लिए लड़ती है. 54 दिनों में हम 11 करोड़ से 17 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार ने सदस्यता अभियान में बेहतर काम किया है. उन्होंने कहा कि जब मैं एवीबीपी में था तो लोगों ने कहा कि बिना जाति की राजनीति नहीं हो सकती. जब मैं हिमाचल गया तो कांग्रेस ने कहा कि पावर के बिना राजनीति नहीं हो सकती. वामपंथी कहते थे कि लाल क्रांति के बिना कुछ नही हो सकता है. लेकिन बीजेपी सारे मिथक तोड़ दिए हैं.
जेपी नड्डा ने कहा कि राजनीति में तीन तरह के लोग आते हैं. कोई बाईचांस आता है, कोई बाई च्वाईश आता है तो कोई बाई एक्सीडेंट आता है. नड्डा ने कहा कि कमजोर वर्ग को आरक्षण देने में 70 साल लग गए. लेकिन उसे मोदी जी ने एक झटके में कर दिखाया. पीएम का जिक्र करते हुए नड्डा ने कहा कि मोदी जी ने सामाजिक समरसता के साथ कई फैसले लिए हैं. आज सैन्य शक्ति की बात करें तो 36 राफेल भारत के पास हैं 28 अपाची हेलीकॉप्टर भारत के पास हैं. भारत अब बुलेटप्रूफ जैकेट दूसरे देशों को दे रहा है. नड्डा ने कहा कि अब अभिनन्दन को पाकिस्तान लड़ने नहीं जाना होगा. अब हम भारत से ही पाकिस्तान के छक्के छुड़ा देंगे.
इस पुण्यतिथि समारोह में बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे. नड्डा के साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव,राजीव प्रताप सहित बिहार के सभी मंत्री भी मौजूद थे.
Comments are closed.