नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, तीन सदस्यीय टीम गठित
सिटी पोस्ट लाइवः 2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है इसलिए सभी पार्टियां इस कवायद में जुटी हैं कि तमाम पेचिदगियों को जल्द से जल्द दूर कर लिया जाय और उम्मीदवारों के नाम सामने आ जाएं। आज पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में भाजपा चुनाव समिति की अहम बैठक हुई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में दोनों सदन यानी विधान सभा और विधान परिषद में भाजपा के नेता सुशील मोदी और प्रेम कुमार को उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेवारी सौंपी गई है.इस बैठक में भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, सुशील कुमार मोदी, नित्यानंद राय के साथ प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे. बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बिहार के मंत्री और बीजेपी के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि चुनाव समिति ने तीन सदस्यीय टीम गठित की है.
टीम के सदस्यों के तौर पर सुशील मोदी, प्रेम कुमार और नित्यानंद राय नामित किए गए हैं और ये तीनों मिलकर कोर कमिटी से उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा करेंगे. चर्चा कर तय किए नामों को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजा जाएगा. इसके साथ ही किस सीट पर कौन सा चेहरा चुनाव लड़ेंगा ये एक दो दिन में तय हो जाएगा.बिहार में बीजेपी को 17 सीटें मिली हैं जिसके लिए उम्मीदवारों के नाम को लेकर कई दिनों से माथापच्ची चल रही है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार के चुनाव में जहां कुछ सीटिंग सांसदों के नाम कटे हैं वहीं कुछ का क्षेत्र भी बदल सकता है. कुछ मंत्रियों के नाम कटने की भी खबर है लेकिन इसका औपचारिक ऐलान होना अभी शेष है.
Comments are closed.