नीतीश की राय से सहमत नहीं बीजेपी, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा-‘कोटा से बच्चों को लाना चाहिए’
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन के दौरान कोटा में फंसे बिहारी छात्रों को लेकर बिहार की राजनीति अब एक दिलचस्प मोड़ ले चुकी है। इस मामले पर सियासत अब सिर्फ विपक्षी हमले तक सीमित नहीं है बल्कि अब बीजेपी ने भी सीएम नीतीश की राय से किनारा कर लिया है। सीएम नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि लाॅकडाउन का उलंघन नहीं होगा कोटा में फंसे छात्रों को वहीं रहना होगा उन्हें बिहार लाने के लिए कोई इंतजाम नहीं होगा। इस राय से इतर अब बीजेपी ने साफ कहा है कि बिहार के जो बच्चे कोटा में फंसे हैं उन्हें वापस लाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा है कि बीजेपी चाहती है कि कोटा में फंसे बच्चे वापस आएं। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी का स्टैंड साफ करते हुए कहा है कि बीजेपी इस मामले पर संवेदनशील है। पार्टी चाहती है कि कोटा समेत दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के बच्चों को वापस लाया जाए ।उन्हें हर दिन पार्टी के जिला अध्यक्षों की तरफ से इस संबंध में जानकारी दी जा रही है।
डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि अगर स्वास्थ्य को लेकर राज्य में कोई समस्या नहीं हो तो बच्चों को लाया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 3 मई से पहले कोटा में रहने वाले बच्चों को लेकर कोई न कोई रास्ता निकल कर सामने आएगा।बीजेपी के विधायक अनिल सिंह के कोटा से बेटी लाने के प्रकरण में जेडीयू ने विधायक पर कार्रवाई की मांग की है तो बीजेपी अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि मानवीय आधार पर हर पिता को अपने बीमार बच्चों को देखने और उसे वापस लाने का अधिकार है ।इस मामले में भी विधायक ने अपने पिता धर्म का निर्वहन किया है।
Comments are closed.