भाजपा ने की फुरकान और इरफान अंसारी पर कार्रवाई करने की मांग
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार इरफान अंसारी के पिता फुरकान अंसारी (पूर्व सांसद) को 20 दिसम्बर को पूर्व जिला एवं राज्य बदर करने को लेकर भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से मुलाकात की। भाजपा चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश सह संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने एक ज्ञापन भी सौंपा। सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि ज्ञापन में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के प्रचार के आखिरी दिन 18 दिसम्बर को फुरकान अंसारी ने जामताड़ा ग्रामीण प्रखंड के गेड़ापाथर गांव में मतदाताओं को अपने पुत्र इरफान के पक्ष में मतदान करने के लिए अवैध रूप से पैसा एवं शराब को न सिर्फ बांट रहे थे, बल्कि अपने समर्थकों से बंटवा भी रहे थे। गेड़ापाथर गांव की जनता को यह नागवार लगा और उन लोगों ने फुरकान अंसारी एवं उनके समर्थकों को रंगे हाथ पैसा एवं शराब बांटते पकड़ लिया। फुरकान अंसारी के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पत्र में कहा गया है कि फुरकान अंसारी चुनाव से पहले मतदाताओं को पैसा और शराब बांटे, ऐसा जुर्म वह खुलेआम कर रहे हैं और खुले तौर पर लोकतंत्र के सभी नियम कानून को चुनौती दे रहे हैं। 20 दिसम्बर के पहले फुरकान अंसारी को न सिर्फ जिला बदर बल्कि राज्य बदर करने का आदेश जारी किया जाये, ताकि चुनाव चुनाव शांतिपूर्वक एवं निष्पक्ष हो सके।
Comments are closed.