City Post Live
NEWS 24x7

‘पीके’ पर बीजेपी का पलटवार-‘डील हो गयी है तेजस्वी-प्रशांत किशोर दोनों मिल गये हैं’

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

‘पीके’ पर बीजेपी का पलटवार-‘डील हो गयी है तेजस्वी-प्रशांत किशोर दोनों मिल गये हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज सीएम नीतीश कुमार पर फिर हमलावर हैं। अपने ताबड़तोड़ ट्वीट के जरिए प्रशांत किशोर ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है। पीके के हमले पर बीजेपी ने पलटवार किया है।बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने प्रशांत किशोर पर बड़ा हमला बोला है। निखिल आनंद ने कहा कि तेजस्वी यादव और प्रशांत किशोर दिल्ली में बैठ कर नीतीश कुमार के खिलाफ सुर्खियां बटोरने का कम्पीटिशन कर रहे।ऐसा लग रहा है कि दोनों मिले हुए है और अलग- अलग होने का नाटक कर रहे हैं! पता नहीं कितने का डील हुआ है?

बीजेपी प्रवक्ता ने प्रशांत किशोर से पूछा कि जब दिल्ली और मुंबई के कई रेलवेध्बस स्टेशनों पर हजारों लोगों को साजिशन बुला लिया गया था। उस वक्त मुँह में दही जम गया था कि मुँह पर जाब लगा लिया था।बीजेपी नेता ने कहा कि प्रशांत किशोर का पूरा ज्ञानकोष अवधारणा और मनोवैज्ञानिक आधारित है। सुर्खियाँ बटोरने के लिए पीएम- सीएम पर ही बात रखेंगे। खाँटी मार्केटिंग-प्रोपोगंडा मैनेजर का सॉफ्टवेयर है।

आपको बता दें कि प्रशांत किशोर ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है-‘नीतीश जी शायद इकलौते ऐसे सीएम हैं जो पिछले एक महीनें से लाॅकडाउन के नाम पर अपने बंगले से बाहर नहीं निकले हैं। साहेब की संवेदनशीलता और व्यस्तता ऐसी है कि कुछ करना तो दूर इस दौरान बिहार के फंसे हुए लोगों की मदद के लिए आपने किसी राज्य के सीएम से फोन पर बात करना भी जरूरी नहीं समझा।’ इससे पहले भी प्रशांत किशोर ने नीतीश पर हमला किया।अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-‘देश भर में बिहार के लोग फंसे पड़े हैं और नीतीश कुमार जी लाॅकडाउन की मर्यादा का पाठ पढ़ा रहे हैं। स्थानीय सरकारें कुछ कर भी रही हैं, लेकिन नीतीश जी ने संबंधित राज्यों से अब तक कोई बात भी नहीं की है। पीएम के साथ मीटिंग में भी उन्होंने इसकी चर्चा तक नहीं की।’

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.