‘लॉ एंड ऑर्डर’ को लेकर BJP ने कहा- हालात चिंताजनक, विपक्ष ने कहा-बिहार बना ‘लिंच विहार’
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष तो हमलावर है ही साथ ही अब सरकार अपने सहयोगी दलों के निशाने पर पर भी आ गई है. सरकार में शामिल बीजेपी के नेता विधायक भी हालात को चिंताजनक बता रहे हैं.बीजेपी के नेता गोपाल नारायण सिंह ने कहा कि जिस तरह से अपराधिक वारदातें बढ़ गई हैं, चिंताजनक है. ये सुशासन का रूप तो नहीं हो सकता. दरअसल बुधवार को बिहार में मॉब लिंचिंग की तीन घटनाएं घटीं हैं. इसके साथ ही लगभग 7 हत्या की खबर सामने आईं है. जाहिर है लॉ एंड ऑर्डर को लेकर अब विपक्ष के साथ अपनों के निशाने पर भी नीतीश सरकार आ गई है.
बीजेपी के सांसद गोपाल नारायण सिंह ने कहा बिहार की कानून व्यवस्था चिंताजनक है और प्रदेश में हालिया दिनों में प्रशासन की गतिविधि सवालों के घेरे में है. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री को सलाह दी कि वे प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त करें और जल्द से जल्द कानून व्यवस्था ठीक करें.इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट कर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा, ‘बिहार में भीड़तंत्र कायम है. पिछले 24 घंटों में मॉब लिंचिंग के कारण 3 लोगों की मौत हो गई.नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनादेश के लुटेरों ने बिहार को “लिंच-विहार” में बदल दिया है. पिछले 24 घंटों में 7 हत्याएं. बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नियंत्रण से बाहर है क्योंकि अपराधियों के साथ मिलकर नीतीश सरकार काम कर रही है.’
वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ‘आपकी ऐसी सरकार को क्या नाम दूं मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमारजी ? आपके गृह जिला नालंदा सहित बिहार के सभी जिलों में हत्या, लूट, फिरौती, अपहरण और यौनाचार की घटनाएं हो रही है ! अब तो बख्श दीजिए बिहार को ! हाथ ही जोड़ लीजिए राज्यवासियों से….आखिर ये सुशासन का ढोंग कब तक चलेगा ?’
गौरतलब है कि बिहार में आपराधिक घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है. हर दिन औसतन 7 हत्याएं हो रही हैं. मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर भी पुलिस लगाम नहीं लगा प् रही है. मॉब लिंचिंग और अपराध दोनों को प्रदेश का प्रशासन रोक पाने में नाकाम साबित हो रहा है. जाहिर है बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण न सिर्फ विपक्ष बल्कि अपनों ने भी अब नीतीश कुमार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.
Comments are closed.