बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को ‘हम’ ने बताया झूठ का पुलिंदा, दानिश रिजवान का बड़ा हमला
सिटी पोस्ट लाइवः बीजेपी ने आज अपना चुनावी घोषण पत्र जारी कर दिया है। घोषणा पत्र जारी होते हीं बीजेपी के राजनीतिक विरोधी हमलावार हो गयी है। बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने बीजेपी के घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। ‘हम’ प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि भाजपा का चुनावी घोषणा पत्र रद्दी कागज का टुकड़ा है। भाजपा को बताना चाहिए कि 2014 केे घोषणा पत्र का क्या हुआ। रिजवान ने कहा कि बीजेपी के झूूठ से जनता कराह रही है।
इससे पहले दिल्ली में आज बीजेपी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र बताया है। घोषणा पत्र जारी करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि आजादा के 75वीं वर्षगांठ तक यानि साल 2022 तक के लिए 75 संकल्प लिये हैं।
भाजपा का यह चुनावी घोषणा पत्र पीएम मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरूण जेटली, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, सहित बीजेपी संसदीय बोर्ड के कई सदस्यों की मौजूदगी में जारी हुआ। घोषणा पत्र को लेकर बीजेपी ने दावा किया है कि लाखों लोगों की राय लेकर बीजेपी ने अपना चुनावी घोषणा पत्र तैयार किया है।
Comments are closed.