City Post Live
NEWS 24x7

लालू की किताब पर गर्म है बिहार की राजनीति, जेडीयू बोली-‘किताब का नाम हीं गलत है’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

लालू की किताब पर गर्म है बिहार की राजनीति, जेडीयू बोली-‘किताब का नाम हीं गलत है’

सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव के जीवन और उनके राजनीतिक सफर पर आधारित किताब ‘गोपालगंज टू रायसीनाः माई पाॅलिटिकल जर्नी’ को लेकर बिहार की राजनीति अब भी गर्म है। किताब में लालू के दावों से बिहार की राजनीति में भूचाल है दूसरी तरफ लालू के राजनीतिक विरोधी इस किताब के दावों को न सिर्फ खारिज कर रहे हैं बल्कि इस किताब को लेकर लालू पर निशाना भी साध रहे हैं।

आज जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा है कि इस किताब का नाम हीं गलत है। लेखक महोदय किताब के नाम को रखने में गलती कर गए। उन्हें इसका नाम गोपाल से होटवार भाया रायसीन रखना चाहिए था। यह नाम ज्यादा प्रासांगिक और प्रचलित होता। संजय ने कहा कि लेखक महोदय ने लिखा है कि एनडीए में शामिल होने के 6 महीने के अंदर नीतीश कुमार वापस राजद के साथ आना चाहते थे।

मैं यह जानना चाहता हूं कि जब प्रशांत किशोर और लालूजी से इसकी पैरवी कर रहे थे तो क्या वे वहां मौजूद थे। जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि जिसका पूरा परिवार भ्रष्टाचार में लिप्त हो। परिवार का कोई सदस्य जेल में और कोई वेल पर हो, उनकी बात पर क्या तव्वजों देना है। लालूजी की महिमा से पूरा प्रदेश ही नही देश भी वाकिफ है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.