बिहार के पुर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव करेंगे 28 जून को तेज सेना की लांचिग
सिटी पोस्ट लाइव-राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अब राजनीति में काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। उन्होंने चुनाव के दौरान लालू राबड़ी मोर्चा का गठन किया था। लेकिन अब वे एक नई सेना तेज सेना का गठन करने जा रहे हैं। तेजप्रताप इस तेज सेना का लांचिग 28 जून को करेंगे।उन्होंने इसके लियेे सोशल मीडिया का सहारा लिया है।तेजप्रताप ने युवाओं से इसमें बढ़कर भाग लेने की अपील की।
तेजप्रताप यादव ने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि व्यवस्था में परिवर्तन के लिये सभी युवा उनका साथ दें। उन्होंने तेज सेना के बारे में बात करते हुए कहा कि वास्तव में तेज सेना परिवर्तन निर्माताओं को एक साथ लाने का एक आॅनलाइन मंच है। आपको बता दें कि तेजप्रताप यादव शनिवार को अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मिलने गये थें। राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव इस समय चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता हैं और राॅची के रिम्स में इलाजरत हैं। तेजप्रताप यादव ने इस मामले में पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा था कि वे राॅची अपने पिता लालू प्रसाद से आशिर्वाद लेने जा रहे हैं। जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.