City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड चुनाव में बिहारी नेता संभालेंगे प्रचार की कमान, चार कद्दावर मंत्रियों को मैदान में उतारेगी बीजेपी

https://archive.citypostlive.com/wp-admin/edit.php

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

झारखंड चुनाव में बिहारी नेता संभालेंगे प्रचार की कमान, चार कद्दावर मंत्रियों को मैदान में उतारेगी बीजेपी

सिटी पोस्ट लाइव: झारखंड में 81 सीटों के लिए विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। सभी राजनीतिक दलों ने इस चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। झारखंड में होने वाले इस विधानसभा चुनाव में बिहारी नेता प्रचार के लिए मोर्चा संभालेंगे। झारखंड की चुनावी लड़ाई लड़ रही तकरीबन हर राजनीतिक दल ने अपने बिहारी नेताओं पर भरोसा जताया है और उन्हें बड़ी जिम्मेवारी दी है। सूबे की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी तो बिहार से ताल्लुक रखने वाले अपने चार कद्दावर मंत्रियों को मैदान में उतारेगी। झारखंड विधानसभा चुनाव में जदयू के उम्मीदवारों के सहयोग के लिए बिहार से बड़े नेता जायेंगे.

पार्टी सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर, राज्यसभा के नेता आरसीपी सिंह, सांसद ललन सिंह, उद्योग मंत्री श्याम रजक, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार आदि शामिल हैं.राजद बिहार से 29 स्टार प्रचारक को भेजेगा. इनमें राबड़ी देवी, तेजस्वी प्रसाद यादव, तेज प्रताप यादव, डॉ मीसा भारती, डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, डॉ रामचंद्र पूर्वे, भोला यादव, एसएम कमर आलम, अब्दुल बारी सिद्दीकी आदि प्रमुख हैं.

30 नवंबर के बाद जोर पकड़ेंगे बिहार के कांग्रेसी नेता रू झारखंड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से चार नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है. इनके 30 नवंबर के बाद से सक्रिय होने की संभावना है. इनमें प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, निखिल कुमार और तारिक अनवर शामिल हैं. फिलहाल यहां के सभी कांग्रेसी नेता 30 नवंबर को दिल्ली में पार्टी के प्रदर्शन को लेकर तैयारी में जुटे हैं. इसके बाद ही झारखंड चुनाव को लेकर कोई ठोस रणनीति बनेगी. स्टार प्रचारकों के अलावा कई एमएलए को भी प्रचार की जिम्मेदारी दी गयी है. इसके अलावा पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने जाएंगे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.