City Post Live
NEWS 24x7

‘नीतीश जी गुजरात वाले को ट्वीट करना बिहारी ने हीं सिखाया है, आप खुद ट्वीटर पर तस्वीर डालते हैं’

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

‘नीतीश जी गुजरात वाले को ट्वीट करना बिहारी ने हीं सिखाया है, आप खुद ट्वीटर पर तस्वीर डालते हैं’

सिटी पोस्ट लाइवः जेडीयू से निकाले जाने के बाद प्रशांत किशोर आज पहली बार पटना पहुंचे थे। पटना में उन्होंने प्रेस काॅन्फ्रेंस की और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर भड़ास निकाली। प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के ट्वीटर वाले बयान को लेकर भी उनपर पलटवार किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश जी ने कहा कि हम साधारण पार्टी हैं हम ट्वीट वगैरह क्या करेंगे। मेरी सोंच उनसे अलग है। बिहार हमेशा पोस्टकार्ड वाला राज्य हीं बना रहे। बिहार के लड़के ट्वीटर और फेसबुक न चलाए मैं इससे सहमत नहीं हूं। ट्वीटर पर सिर्फ गुजरात के लोगों का एकाधिकार नहीं है।

गुजरात के लोगों को ट्वीटर और फेसबुक चलाने वाला व्यक्ति भी बिहार का हीं है। आप अपनी मीटिंग की तस्वीर ट्वीटर पर डालते हैं, पीके ने कहा कि आपको ट्वीटर पर साढ़े 4 करोड़ लोग फाॅलो करते हैं और बिहार का कोई लड़का ट्वीट करता है तो आप उसका मजाक उड़ा रहे हैं। आप क्यों चाहते हैं बिहार सबसे पिछड़ा हुआ राज्य रहे।

आपको बता दे ंकि प्रशंात किशोर अपने ट्वीट के जरिए कई बार जेडीयू के फैसलों पर सवाल उठाते रहे थे। जेडीयू ने जब सीएबी का समर्थन राज्यसभा और लोकसभा में किया था तब उन्होंने इसे जेडीयू के संविधान के खिलाफ बताया था। इसको लेकर नीतीश कुमार ने कहा था कि वे ट्वीट करते हैं हमारी पार्टी ट्वीटर वाली पार्टी नहीं है। हमारी पार्टी इंटलैक्च्यूल की पार्टी नहीं है। प्रशांत किशोर ने नीतीश के इसी बयान का आज जवाब दिया।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.