City Post Live
NEWS 24x7

पटना का डॉक्टर अभय ऐसे बन गया रूस में पुतिन का विधायक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

बिहारी मूल का शख्स रूस के पुतिन का विधायक बन चूका है.रूस में रहनेवाले बिहारियों की वह ताकत बन गया है.उसने पिछले चुनाव के दौरान जीत हासिल की है.इस शख्स का नाम है अभय कुमार सिंह.अभय पटना के निवासी हैं और रूस में कुर्स्क नाम से चर्चित हैं.

सिटी पोस्ट लाईव : बिहारी अपने देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी अपनी प्रतिभा के बल पर समाज का नेत्रित्व करने की क्षमता रखते हैं.अभीतक तो बिहारी मॉरिशस में ही राजनीति के उच्च पदों पर आशिन थे लेकिन अब एक बिहारी मूल का शख्स रूस के पुतिन का विधायक बन चूका है.रूस में रहनेवाले बिहारियों की वह ताकत बन गया है.उसने  पिछले चुनाव के दौरान जीत हासिल की है.इस शख्स का नाम है अभय कुमार सिंह.अभय पटना के निवासी हैं और रूस में  कुर्स्क नाम से चर्चित हैं.रूस में डेप्यूतात के पद पर हैं. रूस में डेप्यूतात विधायक को कहा जाता है.

ख़ास बात ये भी है कि अभय कुमार सिंह  व्लादीमिर पुतिन की यूनाइटेड रशापार्टी के टिकट पर चुनाव जीते हैं. दरअसल, ‘यूनाइटेड रशारूस की सत्ताधारी पार्टी है जिसने हाल के आम चुनावों में देश की संसद  में 75 फ़ीसदी सांसद भेजे हैं, पिछले 18 वर्षों से पुतिन सत्ता में हैं.हालाँकि पुतिन ने 2018 का चुनाव बतौर निर्दलीय उम्मीदवार लड़ कर जीता लेकिन पार्टी का पूरा समर्थन उनके पीछे रहा है.अभय ने इस चुनाव के कुछ महीने पहले अक्तूबर, 2017 में व्लादिमीर पुतिन की पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर कुर्स्क विधानसभा का चुनाव जीत लिया था. अभय की जन्मस्थली पटना है और उनकी पढ़ाई पटना के लोयला स्कूल से हुई है .मेडिकल की पढ़ाई करने रूस गए और वहीँ के बनकर रह गए. रूस में ही कुछ लोगों के साथ मिल कर दवा का बिज़नेस शुरू किया.शुरुआत में बिज़नेस करने में खासी मुश्किल आई लेकिन वो डेट रहे और सफलता भी पाई.

मेडिकल के व्यापार ने उन्हें रूस में पैर जमाने का मौका दिया.फिर उन्होंने रियल एस्टेट में हाथ आज़माया. रूसी राष्ट्रपति पुतिन से प्रभावित अभय को इस बात पर गर्व है कि भारतीय होने के बावजूद वे रूस में रम गए और आज वहां पर चुनाव भी जीत चुके हैं.उन्होंने बताया कि आज भी कोशिश रहती है कि जब समय मिले तो बिहार ज़रूर आएं क्योंकि सभी मित्र और रिश्तेदार पटना में ही हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.