शीतकालीन सत्र: जब विधान परिषद में धरने पर बैठ गईं राबड़ी देवी
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन भी आज हंगामे की भेंट चढ़ गया.विधान सभा और विधान परिषद में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. भारी हंगामे के बीच विधान परिषद को पहले दोपहर 12 बजे और फिर गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दिया गया. विधान परिषद में हुए हंगामे के दौरान सभापति ने 5 सदस्यों को 2 दिन के लिए निलंबित कर दिया.विधान परिषद में राबड़ी देवी ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी के नेतृत्व में जमकर हंगामा किया. सदन की कार्यवाही के दौरान राबड़ी देवी वेल में धरने पर बैठ गईं. उनकी ही पार्टी आरजेडी के कई सदस्य भी वेल में घुस गए. राबड़ी के साथ राधाचरण सेठ, सुबोध राय, दिलीप राय, कमरे आलम, खुर्शीद मोहसिन भी हंगाम कर रहे थे . इस हंगामे के कारण सभी को सदन से निलंबित कर दिया गया.
हंगामे के बीच कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा समेत रामचंद्र पूर्वे, सुबोध कुमार, दिलीप राय,, कमर आलम और खुर्शीद मोहसिन भी राबड़ी देवी के साथ धरना पर बैठे हैं. सदन से राधाचरण सेठ, सुबोध राय, दिलीप राय, कमरे आलम, खुर्शीद मोहसिन को दो दिन के लिए निलंबित किया गया है.ये सभी आरजेडी के सदस्य हैं. विधान परिषद के सभापति ने परिषद की अवमानना के खिलाफ ये कार्रवाई की. इससे पहले बुधवार को विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया. विपक्ष ने कानून-व्यवस्था को लेकर वेल में आकर हंगामा किया.
Comments are closed.