आज भी सदन में जोरदार हंगामे के आसार, JDU विधायक के रंगदारी का गूंजेगा मामला
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आज चौथे दिन के काफी हंगामेदार होने की उम्मीद है. पिछले तीन दिनों से विधानसभा की कार्यवाही नहीं चल पा रही है. लगातार विपक्ष के हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित हो रही है. आज 29 नवंबर गुरुवार को भी सदन के अंदर और बाहर हंगामे के पूरे आसार दिख रहे हैं. विपक्ष कार्य स्थगन प्रस्ताव की मांग पर अड़ा है. लेकिन सरकार जवाब नहीं दे रही है. विपक्ष कई मुद्दों पर सदन में जबाब की मांग को लेकर आज भी जोरदार हंगामे की तैयारी में है.
बुधवार को राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव विधान परिषद् में अपने अपने सदस्यों के निलंबन को लेकर धरने पर बैठ गए थे. विधान परिषद में आरजेडी के पांच सदस्यों के निलंबन के विरोध में धरने पर बैठी राबड़ी देवी को मनाने खुद सभापति हारुन रशीद को पहुंचना पड़ा. सभापति ने पांचों सदस्यों का निलंबन वापस लिया उसके बाद ही राबड़ी देवी धरने से उठीं. इससे पहले बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्यवाही समाप्त होने के बाद भी विपक्ष विधानसभा में डटा हुआ था.
पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी विधान परिषद के अंदर तो तेजस्वी यादव विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरना दे रहे थे. वहीं, बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव विधानसभा के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे थे. उनके साथ आरजेडी के अन्य विधायक भी तेजस्वी के साथ धरने पर बैठे हुए थे. धरने पर बैठे आरजेडी नेता सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.
इस दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष जन सरोकार के मुद्दे को सदन में उठाना चाहती है. मगर सदन में विपक्ष को बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. राज्य में हो रही कई तरह की अनियमितताओं से जुड़े सवालों का जवाब भी राज्य सरकार जवाब नहीं देना चाहती. यही कारण है कि सरकार सदन में विपक्ष को सवाल नहीं पूछने दे रही है. यह लोकतंत्र की हत्या है.अब जब जेडीयू विधायक पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है, तेजस्वी यादव इसको लेकर नीतीश सरकार को घेरने की पुरजोर कोशिश करेगें.
Comments are closed.