सिटी पोस्ट लाइव : आज बिहार में बुधवार को पंचायत चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान होगें. त्रिस्तरीय पंचायत व ग्राम कचहरियों के चुनाव में 62 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिला पार्षद, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच व पंच के पदों के लिए मतदान सुबह सात से आरंभ होकर शाम पांच बजे तक चलेगा. 799 पंचायतों के लिए 88,137 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों और ईवीएम में बंद हो जाएगा। चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान की तैयारियां की हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव सभी संबंधित तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए मुकम्मल इंतजाम सुनिश्चित किए गए हैं. बोगस वोटिंग रोकने के लिए आयोग की ओर से मतदाताओं के बायोमीट्रिक अटेंडेंस, लाइव वेबकास्टिंग के जरिए प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर मानीटरिंग होगी. चौथे चरण में 11,318 मतदान केंद्रों पर 24,586 जन-प्रतिनिधियों को चुनने के लिए वोट डालेंगे. कुल 88,137 प्रत्याशियों में 41,410 पुरुष और 46,727 महिलाएं हैं. इससे पहले 3220 प्रत्याशी निर्विरोध विजेता घोषित किए जा चुके हैं. इनमें एक मुखिया के अलावा 115 वार्ड सदस्य और 3104 पंच निर्विरोध विजयी रहे.
चौथे चरण के मतदान के पहले हीं 3220 प्रत्याशी निर्विरोध विजेता घोषित किए जा चुके हैं. एक मुखिया के अलावा 115 वार्ड सदस्य और 3104 पंच निर्विरोध विजयी रहे हैं. । 147 पदों के लिए किसी ने पर्चा ही नहीं भरा, जिनमें सात पद ग्राम पंचायत सदस्य, एवं 140 पद ग्राम कचहरी पंच के पद शामिल हैं.