City Post Live
NEWS 24x7

4 अप्रैल को बिहार MLC चुनाव, आज चिराग पासवान लेनेवाले हैं बड़ा फैसला.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के तारीख का ऐलान हो चूका है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सुप्रीमो चिराग पासवान ने इस चुनाव को लेकर शुक्रवार को विशेष बैठक बुलाई.. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान खुद इस बैठक में मौजूद रहेगें. इस मीटिंग में शामिल होने के लिए बिहार से प्रदेश अध्यक्ष के साथ-साथ, संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय, प्रदेश के सभी उपाध्यक्ष और सभी विंग के अध्यक्ष दिल्ली पहुँच चुके हैं..चिराग पासवान शुरू से ही विधान परिषद के चुनाव में वो सभी 24 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरने की बात करते रहे हैं.प्रदेश अध्यक्ष ने दावा किया है कि उनके पास 24 सीटों पर उम्मीदवारी के लिए आवेदन आया है जिसकी स्क्रूटनी भी चल रही है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो 10 से 12 सीटों पर ही लोजपा (रामविलास) अपने उम्मीदवार उतार सकती है.MLC चुनाव को लेकर आज की मीटिंग में क्या फैसला हुआ अभीतक उसकी सार्वजानिक घोषणा नहीं हुई है.पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रो. विनीत सिंह के मुताबिक कल यानी शुक्रवार को होनेवाली बैठक में फैसला होगा.कल होनेवाली बैठक में MLC चुनाव को लेकर उनकी पार्टी बड़ा फैसला लेगी.पार्टी सूत्रों के अनुसार चिराग पासवान की पार्टी के कई बड़े नेता RJD की जगह NDA के साथ रहने के पक्ष में हैं.हुल्लास पाण्डेय जैसे बड़े नेता भी वगैर किसी गठबंधन के विधान परिषद् का चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हैं.

चिराग पासवान की चुनौती ये है कि उनके पार्टी के कद्दावर नेता के वोटर NDA माइंडेड हैं और वो चाहते हैं कि उनकी पार्टी NDA के साथ रहे.लेकिन मुश्किल ये है कि नीतीश कुमार को नाराज करने का जोखिम अभी BJP नहीं उठा सकती.चिराग पासवान के NDA में आने से BJP को कितना फायदा होगा, पता नहीं लेकिन नीतीश कुमार अगर नाराज हो गये तो NDA शासन के लिए बड़ा खतरा जरुर पैदा हो जाएगा.नीतीश कुमार आज की तारिख में बिहार की राजनीति में सबसे बड़े बैलेंसिंग फैक्टर हैं.वो जिसके साथ जायेगें, सरकार उसी की बनेगी.

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की मीटिंग में शुक्रवार को 15 से 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारने का खाका तैयार हो गया है. इस पर अंतिम फैसला कल । शुक्रवार को दिल्ली की बैठक में होगा. दोपहर 1 बजे से फिर एक मीटिंग होगी. तब उम्मीदवारों के नाम और सीट का ऐलान किया जाएगा. आज हुई मीटिंग की बड़ी बात यह है कि इसमें चिराग पासवान के साथ जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरूण कुमार भी शामिल थे. जो जातिय आधार पर समीकरण बनाने में चिराग पासवान की मदद कर रहे हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.