सिटी पोस्ट लाइव : 23 मई को 29 विधान परिषद की सीटें खाली हो गई है. ऐसे में जिन एमएलसी सीटों पर चुनाव होने हैं इन सीटों पर हर पार्टियों की दांव साख पर लगी है. बिहार सरकार के मंत्री और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी इस रेस में शामिल हैं. लॉकडाउन की वजह से चुनाव के तारीखों का ऐलान नहीं हो पाया था लेकिन अब विधान परिषद की 9 सीटों पर चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. इसे लेकर अधिसूचना जारी हो गई है. भारत निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में प्रेस नोट जारी कर दिया है. विधान परिषद में विधायक कोटे से चुनी जाने वाली 9 सीटों पर चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने तारीख का ऐलान कर दिया है.
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की कुल 75 सीटों में से 29 सीटें खाली हो गई हैं. इन 29 सीटों में से 17 सीटों पर चुनाव होने हैं. आठ पर प्रत्यक्ष तौर पर और 9 सीटों पर परोक्ष रूप से चुनावी जंग होगी. 9 सीटें विधानसभा कोटे की होंगी. बाकी चार पर स्नातक और चार पर शिक्षक कोटे से चुनाव होंगी. इसके अलावा 12 सीटों को राज्यपाल द्वारा मनोनीत किया जाएगा. जिन 9 सीटों पर विधानसभा सदस्यों की संख्या के आधार पर एमएलसी बनाए जाएंगे.
गौरतलब है कि इनमें 27 विधायक पर एक एमएलसी चुना जाएगा. इस संख्या के मुताबिक तीन आरजेडी और एक कांग्रेस के सदस्य चुना जाना तय है. इसके अलावा तीन सीटें जेडीयू और 2 सीटें बीजेपी के खाते में जाएंगी. जिन 9 मेंबर के खाली सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें- अशोक चौधरी, कृष्ण कुमार सिंह, प्रशांत कुमार शाही, संजय प्रकाश, सतीश कुमार, राधा मोहन शर्मा, सोनेलाल मेहता, मोहम्मद हारून रशीद और हीरा प्रसाद बिंद शामिल हैं.
Comments are closed.