नीतीश के साथ दोस्ती पर बोले गवर्नर फागू चौहान- राजनीति में दोस्ती-दुश्मनी परमानेंट नहीं
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दोस्ती के सवाल पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने एक बड़ा बयान देकर बिहार की राजनीति को गरमा दिया है. फागू चौहान ने नीतीश कुमार से नजदीकी के सवाल पर कहा कि 1985 में नीतीश कुमार और हम दोनों विधायक बने और कई बार मिले भी थे. वे एक अच्छे आदमी हैं, लेकिन राजनीति में न दोस्ती परमानेंट होती है , न दुश्मनी. समय-समय की बात है, जैसा आएगा वैसा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि लालू यादव, रामविलास पासवान और शरद यादव सभी जे पी आंदोलन में थे. हमलोग चौधरी चरण सिंह की दलित किसान मजदूर पार्टी में थे.
बिहार के नए राज्यपाल फागू चौहान पदभार संभालने के बाद पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने प्रदेश की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा कि जो बिहार आज सोचता है देश कल सोंचता है.उन्होंने कहा कि उन्हें नई जिम्मेदारी मिली है और वो अपनी जिम्मेदारी को ठीक से निभाने की कोशिश करेगें. उन्होंने कहा कि वो बिहार की सीमा से लगे यूपी के आजमगढ़ से हैं इसलिए बिहार को समझने में उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी.राज्यपाल बनने के बाद शुक्रवार को पीएम मोदी से मिलने पहली बार दिल्ली पहुंचे राज्यपाल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मिले.
फागू चौहान ने कहा कि राज्यपाल बनने से उनके हाव-भाव और व्यवहार में कोई फर्क नहीं आया है. आज भी वही सादगी है और धोती-कुर्ता और जैकेट में हैं. उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को लेकर सख्त कदम उठाएंगे.
Comments are closed.