City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस पर राज्यपाल को नहीं है भरोसा ,कहा-छेड़खानी होने पर महिलायें सीधे करें राज भवन से संपर्क

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

राज्यपाल द्वारा महिलाओं से होनेवाली छेड़खानी की शिकायत राज भवन में किये जाने के एलान से कई सवाल उठते हैं.क्या राज्यपाल को लग रहा है कि सरकार और पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है ? क्या इस नै व्यवस्था से  एक समान्तर सत्ता की व्यवस्था कायम नहीं होगी ?

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में महिलाओं के साथ हो रही छेड़छाड़ और गैंग रेप की घटनाओं से बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मल्लिक  इतने आहत हैं कि उन्होंने कॉलेजों की छात्राओं और महिलाओं को अपने साथ होनेवाली छेड़खानी की घटनाओं की सीधे जानकारी राज भवन को देने को कह दिया .केवल कहा ही नहीं बल्कि इस तरह की शिकायतों पर त्वरित कारवाई के लिए राजभवन में कुछ अधिकारियों को नियुक्त भी कर दिया है.ऍम महिलायें सीधे शिकायत राज भवन से कर सकती हैं.उनकी शिकायतों पर कारवाई राज भवन सुनिश्चित करेगा.

राज्यपाल ने कहा कि महिलाओं के साथ छेड़खानी की शिकायत थाने में बाद में पहले राजभवन में होगी. कोई भी महिला राजभवन में 24 घंटे में कभी भी फोन कर सकती है. राजभवन में कुछ टेलिफोन लाइन्स लगाये जा रहे हैं और खास तौर पर कुछ अधिकारियों की नियुक्ति की जा रही है. राजभवन के ये अधिकारी खुद जाकर महिला की ना सिर्फ सहाय़ता, बल्कि एफआईआर वगैरह दर्ज कराएंगे.छात्र संवाद में राज्यपाल ने कहा कि हर कक्षा में अब सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.और शिक्षक भी अब हर वक्त राजभवन की नजर में होंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अब ना सिर्फ बायोमिट्रिक मशीन में हाजिरी लगानी होगी, बल्कि उनकी हर कक्षा पर सीसीटीवी के माध्यम से राजभवन की नजर रहेगी.

शिक्षक क्या पढ़ा रहे हैं, पढ़ा भी रहें हैं या नहीं, ये सब राजभवन की निगरानी में रहेगा. बिहार के कुलाधिपति ने पटना में आयोजित छात्र संवाद में कहा कि एक साल के अंदर इसकी व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी. राज्यपाल ने कहा कि हर कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को अपनी महिला सहकर्मियों और छात्राओं का सम्मान करना होगा.छात्र संवाद कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने छात्रों से कहा कि देश को नरेन्द्र मोदी और नीतीश कुमार जैसे इमानदार नेता चाहिए. वहीं उन्होंने विरोधियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राजनीति को धनार्जन का जरिया समझने वाले नेताओं की जरूरत देश को नहीं है.लेकिन राज्यपाल द्वारा महिलाओं से होनेवाली छेड़खानी की शिकायत राज भवन में किये जाने के एलान से कई सवाल उठते हैं.क्या राज्यपाल को लग रहा है कि सरकार और पुलिस अपना काम ठीक से नहीं कर रही ? क्या यह एक समान्तर व्यवस्था नहीं होगी ?

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.